बिलासपुर में खेत में दिखा मगरमच्छ, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू; देखें वीडियो

बिलासपुर जिले में रतनपुर के एक खेत में विशालकाय मगरमच्छ दिखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। लेकिन वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने नहीं पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर उसे खूंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया।

बिलासपुर में दिखा मगरमच्छ

Crocodile in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक गांव में मगरमगच्छ घुस आया। जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। इस घटना का वीडियो नीचे दिया गया।

खूंटाघाट जलाशय में छोड़ा मगरमच्छ

यह घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर राम टेकरी की है। जहां बिकमा तालाब के पास में स्थित खेत में ग्रामीणों को विशालकाय मगरमच्छ दिखा। जिसे देख घरों से खेतों की तरफ लोग दौड़ने लगे और वन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को खुद ही रेस्क्यू कार्य करना पड़ा। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए खेत के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। यह मगरमच्छ पूरी तरह वयस्क था, जिसकी लंबाई करीब 9 फीट बताई गई है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर खूंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया।

End Of Feed