छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत; गांव में मची अफरातफरी

राजनांदगांव जिले के भवंरमरा गांव में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के भवंरमरा गांव में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब परिवार घर में था। जानकारी के अनुसार, सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मलबे से तीन शवों को बरामद किया।

कई घरों को पहुंचा नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सिलेंडर क्यों फटा।

End Of Feed