दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी का माल छत्तीसगढ़ से बरामद: 18 KG सोना-हीरे देख फटी रह गईं पुलिस की आंखें, मास्टरमाइंड धराया

चोरों पर नकेल कसने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। बिलासपुर पुलिस ने रायपुर पुलिस के सहयोग से बड़ी-बड़ी चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास पकड़ा लिया।

दिल्ली से चोरी किए गए सोने-हीरे छत्तीसगढ़ से बरामद

चोरों पर नकेल कसने में छत्तीसगढ़ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाईन थाने की टीम ने लगातार 7 चोरी को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को धर दबोचा है। पुलिस ने उसे स्मृतिनगर थाना इलाके के दुर्ग के एक घर से गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं उसके पास से चोरी किए गए जेवरात समेत 12.50 लाख के सामान भी बरामद किए गए हैं।

लोकेश श्रीवास पास से बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए 12.50 लाख के सामानों को जब्त किया गया है। इसके साथ ही उसके पास से कुछ दिन पहले दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी से जुड़े करीब साढ़े 18 किलो सोना और हीरे आदि ज्वैलरी भी मिली। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस भी देर रात पहुंची।

बिलासपुर पुलिस ने कल ही लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वैलरी समेत कुल 23 लाख के चोरी के सामान के साथ पकड़ा। जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था। आरोपी और जब्त सामान बिलासपुर पुलिस लेकर आई। दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर पुलिस के साथ बिलासपुर आई।

End Of Feed