Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक लगे भूकंप के दो झटके, अंबिकापुर के पास था केंद्र

Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा जिले में सोमवार देर शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस घटना में अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ में भूकंप

Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक क बाद एक भूकंप के दो झटके लगे। भूकंप का झटका जोरदार था, जिसके कारण लोग सहम गए और जान बचाने के लिए घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े।

संबंधित खबरें

कहां आया भूकंप

छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा जिले में सोमवार देर शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस घटना में अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर शहर के करीब देर शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

संबंधित खबरें

एक के बाद एक दो झटके

अधिकारियों ने बताया कि पहला झटका देर शाम आठ बजकर चार मिनट पर आया। इसका केंद्र अंबिकापुर से नौ किलोमीटर दूर सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है। उन्होंने बताया कि दूसरा झटका देर शाम 8.26 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.9 तीव्रता मापी गई। इसका केंद्र अंबिकापुर शहर से 10 किलोमीटर दूर पूर्व में लगभग 11 किलोमीटर की गहराई पर था।

संबंधित खबरें
End Of Feed