Chhattisgarh Naxalite Encounter : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका

Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने इस घटना के कई नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़

Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस ने इस घटना के कई नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह से नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके के अबूझमाड़ क्षेत्र में ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ़) के संयुक्त दल के जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

रुक रुक कर गोलीबारी

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है। क्षेत्र में खोजी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है तथा विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में इस महीने की 16 तारीख को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।

End Of Feed