Chhattisgarh News: महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW का बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम बघेल समेत कई लोगों पर केस दर्ज

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ईडी महादेव सट्टा ऐप पर करीब 1 साल से कार्रवाई कर रही है। ईओडब्ल्यू ने ईडी की सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर यह एक्शन लिया है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल

Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ईडी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कथित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। लगभग एक साल से अधिक समय से महादेव ऐप से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उसकी जांच में छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है। महादेव ऐप के दो मुख्य प्रवर्तक छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं।

6000 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला

ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध से अर्जित अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ईडी मामले की जांच कर रही है और राज्य की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर चार मार्च को यहां ईओडब्ल्यू पुलिस थाने में बघेल और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बघेल, ऐप प्रवर्तकों - रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल और 14 अन्य को प्राथमिकी में आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

End Of Feed