Raipur News: बिजली विभाग के दफ्तर में लगी भीषण आग, आसमान छू रही लपटें

रायपुर में शुक्रवार को बिजली विभाग के दफ्तर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया। आग लगने के बाद दफ्तर खाली करवा दिया गया।

रायपुर में लगी आग।

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के रायपुर क्षेत्र के विद्युत उपकरण भंडार केंद्र में रखे ट्रांसफार्मरों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भंडार केंद्र से निकलता धुंआ दूर तक दिखाई दे रहा था।

कई ट्रांसफार्मर जले

जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के गुढ़ियारी इलाके में आज दोपहर खुले में रखे बिजली के उपकरणों, जिसमें ज्यादातर ट्रांसफार्मर हैं में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया है तथा करीब के उद्योगों से और अधिक दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं।

End Of Feed