Raipur News: बिजली विभाग के दफ्तर में लगी भीषण आग, आसमान छू रही लपटें
रायपुर में शुक्रवार को बिजली विभाग के दफ्तर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया। आग लगने के बाद दफ्तर खाली करवा दिया गया।
रायपुर में लगी आग।
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के रायपुर क्षेत्र के विद्युत उपकरण भंडार केंद्र में रखे ट्रांसफार्मरों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भंडार केंद्र से निकलता धुंआ दूर तक दिखाई दे रहा था।
कई ट्रांसफार्मर जले
जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के गुढ़ियारी इलाके में आज दोपहर खुले में रखे बिजली के उपकरणों, जिसमें ज्यादातर ट्रांसफार्मर हैं में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया है तथा करीब के उद्योगों से और अधिक दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Raipur News: छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा, PM मोदी ने 34 हजार करोड़ की दी सौगात, सौर ऊर्जा से दौड़ाएंगे रेलगाड़ियां
लोगों को निकाला गया बाहर
बता दें कि आग और धुएं से बचाव के लिए भंडार केंद्र के करीब रहने वाले लोगों को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
मौके पर अधिकारी मौजूद
उन्होंने बताया कि पास में ही एक पावर सबस्टेशन स्थित है जहां से इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाती है। कोशिश की जा रही है कि आग को वहां तक पहुंचने से रोका जाए। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited