सुशासन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनता के सवालों का बेबाकी से दिया जवाब

इस कार्यक्रम से एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान राज्य की समस्याओं को उन्होंने मंत्रियों के सामने रखा था।

सुशासन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्य बातें
  • जनता के सवालों का सीएम ने दिया बेबाक जवाब
  • नक्सलियों को लेकर भी दिए जवाब
  • अपने स्वभाव को लेकर भी दिए जवाब
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित सुशासन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने जनता के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और राज्य में सुशासन की दिशा में उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की।

कांग्रेस की खटाखट योजना पर क्या बोले सीएम

कार्यक्रम के दौरान एक दर्शक ने मुख्यमंत्री साय से पूछा कि लोग कांग्रेस के "खटाखट" से आपकी "साएं-साएं" की तुलना करते हैं। दोनों में से आप किसे भारी मानते हैं? इस पर मुख्यमंत्री साय ने जवाब देते हुए कहा- "हमारी सरकार को अभी सिर्फ छह महीने हुए हैं। इन छह महीनों में हमने लोक सभा चुनाव भी कराया और अभी हाल ही में आचार संहिता समाप्त हुई है। फिर भी हमने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें तुरंत पूरा किया। सरकार में आते ही हमने कमीशनखोरी पर लगाम लगाई और भ्रष्टाचार को बंद किया। जो कमीशनखोरी करने वाले लोग थे और 'खटाखट' का नारा देते थे, उनके दिल में अब सन्नाटा छा गया है। आज छत्तीसगढ़ में जनता के काम तेजी से हो रहे हैं और हमने तीन करोड़ जनता का विश्वास फिर से हासिल किया है।"
End Of Feed