Raipur : चलती एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरा लोहे का खंभा, मची अफरा-तफरी, AC कोच भूसी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चलती ट्रेन के कोच पर लोहे का खंभा गिर गया। इस घटना में तीन यात्री घायल हो गए और कई एसी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Iron pillar fell on Shalimar train

शालीमार एक्सप्रेस पर गिरा खंभा

रायपुर: जिले में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। यहां एक चलती ट्रेन के डब्बे पर पटरी के पास स्थित लोहे का खंभा गिर गया, जिससे इस घटना में कम से कम तीन यात्री घायल हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस रायपुर के निकट उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पटरी के किनारे स्थित लोहे का खंभा चलती ट्रेन पर गिर गया, जिससे ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए । उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन यात्री घायल हो गये।

यह भी पढ़ें - बेंगलुरु से कोच्चि जा रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, देखें कैसे बची 179 यात्रियों की जान

तीन घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के रायपुर स्टेशन पहुंचने के बाद घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि घायलों को बाद में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि पटरी के पास लगे खंभे की उपयोगिता का अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited