Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी और अमित शाह की छत्तीसगढ़ में रैली, अगले तीन दिन इन जगहों पर होंगी रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अगले तीन दिन छत्तीसगढ़ में रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है।
पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में रैली (फोटो साभार - ट्विटर)
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर मतदान होगा। भाजपा ने कांकेर से भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से बीरेश ठाकुर उम्मीदवार हैं।
पीएम मोदी इन क्षेत्रों में करेंगे रैली संबोधित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शाह सोमवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 अप्रैल को सरगुजा, महासमुंद और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें - रामलला के साथ भारत के 'गौरव' के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, IRCTC ने की खास व्यवस्था
अमित शाह ने पीएम मोदी की यात्रा का जायजा लिया
अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। वे रविवार शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे और भाजपा की राज्य इकाई के मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। अग्रवाल ने कहा, “शाह ने चुनावी तैयारियों के साथ-साथ 23 और 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी यात्रा का जायजा लिया।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited