Love Jihad Case : रायगढ़ में हिंदू युवती के साथ लव जिहाद, स्‍वजन का दावा- गर्भपात की दवा खिला-खिलाकर मार डाला

Love Jihad Case : रायगढ़ की सांसद गोमती साय ने एक हिंदू अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुए छल और प्रताड़ना को अस्वीकार्य बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोपी दानिश खान को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

​Love Jihad Case, Love Jihad in Raigarh, Love Jihad News

रायगढ़ में लव जिहाद।

Love Jihad Case : दिल्‍ली के साक्षी मर्डर केस के बाद से ही देश में लव जिहाद को लेकर फिर एक बार माहौल गर्म हो गया है। इस केस का खुलासा होते ही कुछ ही दिनों में कई मामले सामने आ गए। ताजा मामला सामने आया है छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ से, यहां पर अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराये मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में आठ मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हुई थी। इस संबंध में जब पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचने के बाद उन्‍होंने जांच पड़ताल शुरू की। स्‍वजन से की गई पूछताछ में पता चला कि, इंदिरा नगर निवासी जमाल खान का पुत्र दानिश खान उर्फ समीर हसन युवती के साथ रिलेशनशिप मे रह रहा था। गर्भपात के लिए उसने युवती को असुरक्षित तरीके से दवाएं खिलाईं जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवती के भाई ने लगाया लव जिहाद का आरोप

इस पूरे प्रकरण ने उस वक्‍त और भी ज्‍यादा तूल पकड़ लिया जब युवती के स्‍वजन भाजपा नेताओं के साथ मीडिया के समक्ष उपस्थित हुए। युवती के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन लव जिहाद का शिकार हो गई थी। दानिश ने अपनी पहचान छुपाकर उसे दोस्‍ती की और फिर झूठे प्‍यार का नाटक कर रिलेशनशिप में आ गया। आरोप है कि, दानिश ने युवती का धर्मांतरण कराने की कोशिश की और इस्‍लाम की मान्‍यताओं को अपनाने के लिए दबाव बनाया। युवती के भाई का कहना है कि, जब बहन ने इस्‍लाम कबूल करने से मना कर दिया तो दानिश ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

एक करोड़ मुआवजे की मांग

कथित रूप से लव जिहाद का शिकार हुई युवती के भाई ने अपनी बहन की मौत के मामले में न्‍याय मांगा है। उनका कहना है कि, जांच के लिए हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की जाए और आरोपरी दानिश खान पर धारा 302 लगा कर मामला दर्ज किया जाए। वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने इस प्रकरण को लव जिहाद बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है और दानिश खान पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है। साथ ही मृतका के स्‍वजन को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

इनका ये है कहना

रायगढ़ की सांसद गोमती साय ने एक हिंदू अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुए छल और प्रताड़ना को अस्वीकार्य बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोपी दानिश खान को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited