Chhattisgarh: होली से पहले आई रौनक, महिलाओं और किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे करोड़ों रुपये
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन व कृषक उन्नति योजना लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे और राशि जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार 10 मार्च को लगभग 700 करोड़ रुपये सीधे पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेगी। आपको इन योजनाओं के बारे में बताते हैं।
महिलाओं और किसानों के लिए खुशखबरी।
New Delhi: छत्तीसगढ़ सरकार दो बड़ी योजना लांच करने जा रही है। इससे महिलाओं और किसानों को सीधा फायदा होगा। महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च को होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी महिला हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।
महिलाओं को एक साल में मिलेंगे 12 हजार रुपये
बता दें कि योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाएं लाभांवित होंगी। योजना की पहली किस्त के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी। योजना के लांच होने के साथ ही अब हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस तरह एक साल में महिलाओं को 12 हजार रुपये मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत जिला और ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन होगा।
कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों का उत्थान
वहीं 12 मार्च, 2024 को किसानों को कृषक उन्नति योजना के तहत धान की अंतर की राशि दी जाएगी। इस मौके पर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और गिरिराज सिंह रहेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पूर्व के वादे को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ में किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का फैसला लिया है। इस साल प्रदेश सरकार ने 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की है। जिसमें किसानों को सरकार ने समर्थन मूल्य यानी 2183 रुपये भुगतान किया था।
मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश सरकार ने कृषक उन्नति योजना को अमल में लाने की घोषणा की है। योजना के माध्यम से अंतर की राशि यानी 917 रुपये प्रति क्विटंल किसानों के खाते में जमा किए जाएंगे। प्रदेश सरकार 12 मार्च को चालू खरीफ सत्र की धान खरीदी की अंतर की राशि 13 हजार करोड़ रुपये (917 रुपये प्रति क्विंटल की दर से) 24 लाख से अधिक किसानों के खाते में जमा करने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Purnia Accident: तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कई लोगों को रौंदा, पांच की मौत, ड्राइवर गाड़ी समेत फरार
आज का मौसम, 23 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-उत्तराखंड में आज बारिश के आसार, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी
पहले खालिस्तानी फिर अब बैंक डकैत, UP में एक ही दिन में दो बड़ा एनकाउंटर, लखनऊ बैंक डकैती में शामिल आरोपी पकड़ा गया
आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी में जहरीली गैस की चपेट में आए दो लोग, अस्पताल में भर्ती; हालत गंभीर
कर्नाटक के हुबली में मंदिर में सिलेंडर विस्फोट, नौ श्रद्धालु बुरी तरह झुलसे; हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited