Chhattisgarh: होली से पहले आई रौनक, महिलाओं और किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे करोड़ों रुपये

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन व कृषक उन्नति योजना लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे और राशि जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार 10 मार्च को लगभग 700 करोड़ रुपये सीधे पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेगी। आपको इन योजनाओं के बारे में बताते हैं।

महिलाओं और किसानों के लिए खुशखबरी।

New Delhi: छत्तीसगढ़ सरकार दो बड़ी योजना लांच करने जा रही है। इससे महिलाओं और किसानों को सीधा फायदा होगा। महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च को होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी महिला हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।

महिलाओं को एक साल में मिलेंगे 12 हजार रुपये

बता दें कि योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाएं लाभांवित होंगी। योजना की पहली किस्त के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी। योजना के लांच होने के साथ ही अब हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस तरह एक साल में महिलाओं को 12 हजार रुपये मिलेंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत जिला और ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन होगा।

End Of Feed