Chhattisgarh News: 10 मार्च को मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, 70 लाख महिलाएं पाएंगी लाभ

छत्तीसगढ़ के लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने वाला है। इस योजना की पहली किस्त 10 मार्च को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभ मिलने वाला है।

mahtari vandan Yojna

महतारी वंदन योजना

तस्वीर साभार : IANS

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी का जल्द ही प्रदेशवासियों को लाभ देने जा रही है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना से 70 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।"

हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख महिलाओं ने आवेदन किए हैं। योजना का कियान्वयन सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने के लिए राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूप स्थापित करते हुए हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी भी महिला हितग्राही को कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सके। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पूरे साल में सरकार की ओर से 12 हजार दिए जाएंगे। यह राशि हर माह हजार रुपए के हिसाब से मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited