Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, रायपुर समेत कई शहरों के अफसरों का होगा तबादला
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई बड़े शहरों के पुलिस अफसरों का तबादला जल्द होने वाला है। इसके तहत उन अफसरों की पोस्टिंग बदलेगी जो 3 साल से एक ही जगह तैनात है।
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिलने वाला है। रायपुर समेत कई बड़े शहरों के पुलिस अफसरों का तबादला होने वाला है। इन शहरों के 30 से ज्यादा एएसपी और डीएसपी का ट्रांसफर होगा। जिसके बाद इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को बदला किया जाएगा। चुनाव आयोग ने 15 फरवरी तक राज्य के पुलिस विभाग में फेरबदल करने का निर्देश दिया है। ट्रांसफर होने वाले पुलिस अफसरों में वे लोग शामिल होंगे जिनकी 3 साल से एक ही जगह पर पोस्टिंग है। गृह विभाग में ट्रांसफर की लिस्ट लगभग तैयार हो गई है। 1-2 दिन में लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
किन अफसरों का होगा तबादला
इस ट्रांसफर लिस्ट में उन अफसरों के नाम है जो पिछली सरकार के समय साइड लाइन रहे और जो तीन साल से एक ही जगह पर तैनात हैं। इसके अलावा जिन अधिकारियों को पिछली सरकार में सजा के तौर पर नक्सल क्षेत्र में पोस्टिंग दी गई थी, उनका तबादला शहरी इलाके में किया जाएगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों की फील्ड पुलिसिंग में बदलाव हो रहा है। इन शहरों के एएसपी से लेकर थानेदार रैंक के अफसरों का ट्रांसफर किया जा रहा है।
तीन महीने पहले हुआ ट्रांसफर
ट्रांसफर को लेकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों का कहना है कि तीन महीने पहले ही विधानसभा के मद्देनजर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया जा चुका है। इस कारण तीन साल वाले मापदंड में आने वाले अफसरों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन अफसरों की पोस्टिंग 5-6 साल से नक्सल इलाके में है उन्हें शहरी इलाके में ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है। वहीं शहरी इलाके में लंबे समय से तैनात अफसरों का जिला और रेंज बदला गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited