कुत्ते के लिए 'हथौड़ा त्यागी' बना शख्स; मां की कर दी हत्या, बीवी भी घायल

रायपुर में शुक्रवार सुबह आठ बजे एक शख्स ने अपने मां की केवल इसलिए हथौड़े से हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे 200 रुपये नहीं दिए। पैसों से वह एक कुत्ता खरीदना चाहता था। उसने अपनी पत्नी पर भी हमला किया और मौके से फरार हो गया। पत्नी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है।

Raipur murder crime

Raipur murder crime

Raipur News: पाताल लोक सीरीज का एक अंग्रेजी में डायलॉग है, जिसका हिंदी तर्जुमा कुछ यूं होगा, 'जब एक कुत्ता आदमी को प्यार करे, तो वह एक अच्छा आदमी है। जब एक आदमी कुत्ते को प्यार करे, तो वह एक अच्छा आदमी है।' ये डायलॉग हथौड़ा त्यागी नाम के एक चरित्र का था, जो हथौड़े से हत्या करने के लिए कुख्यात था। छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से कुत्ते और हथौड़े से जुड़ा मामला आया है। जहां एक सनकी शख्स ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर अपनी बुजुर्ग मां और पत्नी पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के बाहरी इलाके में 45 वर्षीय शख्स ने अपनी 70 वर्षीय मां पर पैसे ना देने के लिए हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी पर भी हमला किया। उरला थाने के थानेदार बीएल चंद्राकर के मुताबिक घटना सुबह करीब आठ बजे उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर में हुई। आरोपी प्रदीप देवांगन ने अपनी मां गणेशी से एक कुत्ता खरीदने के लिए दो सौ रुपये मांगे थे। प्रदीप जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था, जो उसे आठ सौ रुपए में मिल रहा था। प्रदीप के पास छह सौ रुपये थे और उसने मां से दो सौ रुपये की मांग की थी।

जब उसकी मां ने पैसे देने से मना किया तो प्रदीप ने हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया।

मौके से फरार हो गया आरोपी

प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है और उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं। घटना के बाद जब प्रदीप के 15 वर्षीय बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह मौके से भाग गया। बाद में बेटे ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान गणेशी की मौत हो गई। रामेश्वरी का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार आरोपी प्रदीप को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited