रायपुर में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से दो मजदूरों की मौत, अन्य 6 घायल; तेजी से हटाया जा रहा मलबा

Raipur Multi Storey Building Collapsed: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने की वजह से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य 9 घायल बताए जा रहे हैं। रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुर इमारत हादसा

Raipur Multi Storey Building Collapsed: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में 'स्लैब' डालने के दौरान निर्माण कार्य के लिए तैयार ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। फिलहाल मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के एक हिस्से पर स्लैब डालने का काम चल रहा था तभी अचानक धरधरा कर स्लैब गिर गया। जिसकी वजह से दो मजदूरों की मौत हो गई और अन्य 6 घायल हो गए। अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मजदूर की मौत हो गई है। मलबे हटवाने के बाद एक बार और हादसे वाली जगह की जांच की जाएगी।

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।

End Of Feed