रायपुर में चलती बस में लगी आग, ड्राइवर और यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

Raipur Bus Fire: छत्तीसगढ़ के तिल्दा से रायपुर जा रही बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार 22 फैक्ट्री कर्मचारी और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग

मुख्य बातें
  • तिल्दा से रायपुर जा रही थी बस
  • बस में सवार थे 22 फैक्ट्री कर्मचारी
  • शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी

Raipur Bus Fire: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक चलती बस में आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा रविवार देर शाम को रायपुर में धरसींवा थाना क्षेत्र में हुआ। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की घटना की सूचना दी गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

धूं-धूंकर जलती दिखी बस

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बस धूं-धूंकर जलती हुई दिखाई दे रही है। जिससे धुएं का ऊंचा गुब्बार उठ रहा है। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जिसमें बस चलकर पूरी तरह राख हो गई।

End Of Feed