रायपुर में चलती बस में लगी आग, ड्राइवर और यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू
Raipur Bus Fire: छत्तीसगढ़ के तिल्दा से रायपुर जा रही बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार 22 फैक्ट्री कर्मचारी और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग
मुख्य बातें
- तिल्दा से रायपुर जा रही थी बस
- बस में सवार थे 22 फैक्ट्री कर्मचारी
- शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी
Raipur Bus Fire: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक चलती बस में आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा रविवार देर शाम को रायपुर में धरसींवा थाना क्षेत्र में हुआ। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की घटना की सूचना दी गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें - Ghazipur Accident: गाजीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने कावड़ियों को रौंदा, हादसे में दो की मौत, 2 घायल
धूं-धूंकर जलती दिखी बस
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बस धूं-धूंकर जलती हुई दिखाई दे रही है। जिससे धुएं का ऊंचा गुब्बार उठ रहा है। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जिसमें बस चलकर पूरी तरह राख हो गई।
ये भी पढ़ें - Banke Bihari Temple: मंगला आरती को लेकर बड़ा बदलाव, जन्माष्टमी पर पुलिस-प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए किए इंतजाम
तिल्दा से रायपुर जा रही थी बस
यह बस तिल्दा से रायपुर जा रही थी। जिसमें 22 यात्री सवार थे। यह बस महेंद्र स्पंज फैक्ट्री से सरोरा तिल्दा के कर्मचारियों को घर लेकर जा रही थी। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती बस में आग लग गई। हालांकि समय पर बस में सवार सभी लोग बाहर कूद गए और उनकी जान बच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited