छत्तीसगढ़: मुखबिरी के शक में छात्र की पीट-पीट कर नक्सलियों ने कर दी हत्या, बड़े भाई को भी माओवादियों ने मारा था
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक 16 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी है। मृतक लड़का अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद वहां पहुंचा था।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ले ली छात्र की जान (प्रतीकात्मक फोटो)
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कहर
- छात्र की पीट-पीटकर की हत्या
- परिवार घर छोड़कर भागा
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक छात्र की जान ले ली है। छात्र के बड़े भाई की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। छात्र एक परिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होने के आया था, जहां नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- जिस डैम को बनाने के नाम पर मध्यप्रदेश में खर्च हो गए 243 करोड़, वो आजतक बना ही नहीं
सुकमा में छात्र की हत्या
पीटीआई के अनुसार छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में नक्सलियों ने 16 वर्षीय स्कूली छात्र की कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी। घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पुवर्ती गांव में मंगलवार रात को हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोयम शंकर के रूप में हुई है, जो अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद वहां पहुंचा था।
पुलिस ने क्या कहा
अधिकारियों ने बताया कि छात्र की हत्या की सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने बताया कि प्रारंभिक जांच से जानकारी मिली है कि पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के पालनार इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला शंकर करीब एक सप्ताह पहले परिवार की एक महिला सदस्य की मौत के बाद पुवर्ती गांव पहुंचा था।
मुखबिर होने का संदेह
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में शंकर की हत्या की। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शंकर के बड़े भाई सोयम सीताराम (19) की भी पांच-छह दिन पहले उसी गांव में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी और परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। एसपी ने कहा कि इस बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
परिवार घर छोड़कर भागा
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के डर से शंकर का परिवार गांव छोड़कर कहीं और चला गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुवर्ती नक्सली नेता और माओवादियों की पीएलजीए बटालियन नंबर एक के पूर्व कमांडर हिडमा और मौजूदा कमांडर बारसे देवा का गृह ग्राम है।माओवादियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर एक की दक्षिण बस्तर में कई घातक हमलों में संलिप्तता रही है। पुलिस ने इस वर्ष फरवरी में पुवर्ती में अपना शिविर स्थापित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited