Bijapur IED Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के वाहन पर IED हमला, 9 जवान शहीद; कई घायल

Bijapur IED Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहन को IED से उड़ा दिया। इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई।

IED ब्लास्ट वाली जगह की तस्वीर।

Bijapur IED Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन पर आईईडी हमला कर दिया। इस हमले में आठ डीआरजी जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई। बस्तर के आईजी ने बताया कि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के बेदरे-कुटरू मार्ग पर हुई है। इस कायराना हमले में शहीद जवानों के अलावा कई अन्य जवान घायल हैं।

सीएम ने घटना पर जताया दुख

इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। सीएम ने कहा किबीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

End Of Feed