Bijapur IED Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के वाहन पर IED हमला, 9 जवान शहीद; कई घायल
Bijapur IED Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहन को IED से उड़ा दिया। इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई।
IED ब्लास्ट वाली जगह की तस्वीर।
Bijapur IED Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन पर आईईडी हमला कर दिया। इस हमले में आठ डीआरजी जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई। बस्तर के आईजी ने बताया कि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के बेदरे-कुटरू मार्ग पर हुई है। इस कायराना हमले में शहीद जवानों के अलावा कई अन्य जवान घायल हैं।
सीएम ने घटना पर जताया दुख
इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। सीएम ने कहा किबीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
सीएम ने नक्सलियों को दी चेतावनी
बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।
घटना पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
IED ब्लास्ट की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीजापुर से नक्सलियों द्वारा कायराना हमले की सूचना मिली है। मैं जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक कायराना हरकत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जवान नक्सलियों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने हताशा और निराशा के कारण ऐसा किया है। जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited