राहुल ने खत्म की छत्तीसगढ़ की बगावत! चुनाव से पहले बदले टीएस सिंह देव के सुर, बोले- नहीं बदलेगा सीएम फेस

Chhattisgarh News: टीएस सिंह देव ने कहा, हमें पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण और मीडिया रिपोर्टों से बहुत सकारात्मक रिपोर्ट मिल रही है। हमने बीते पांच साल में जो कुछ किया है, उसके आधार पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, आगामी चुनाव में सीएम का चेहरा बदले जाने की कोई संभावना नहीं है।

टीएस सिंह देव

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार है। पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज दिल्ली स्थिति कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की अहम बैठक हुई। पार्टी ने राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए अहम रणनीति पर चर्चा की। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी यहां सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से कोशिश कर रही है।

संबंधित खबरें

इस बीच छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मुख्य प्रतिद्वंदी माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव की ओर से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सीएम का चेहरा बदले जाने की संभावना से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने पांच साल के वर्षों के दौरान काम के आधार पर चुनाव लड़ेगी। बता दें, टीएस सिंह देव 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम पद के प्रबल दावेदारों में से एक थे।

संबंधित खबरें

सीएम का चेहरा बदलने की कोई संभावना नहीं

संबंधित खबरें
End Of Feed