Reel का भूत : नर्सों ने ऑपरेशन थिएटर में बनाया डांस वीडियो, तीनों की नौकरी गई

Nurse Reels: रायपुर के एक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में नर्सों ने ऑपरेशन थिएटर में वीडियो बनाया। अस्पताल प्रबंधक द्वारा इसे अनुशासनहीनता मानते हुए स्टाफ नर्सों को बर्खास्त कर दिया।

रायपुर, अस्पताल रील

राजधानी रायपुर के एक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का एक मामला हाल ही सामने आया है। यहां के डीकेएस ऑपरेशन थिएटर के अंदर तीन नर्सों द्वारा फिल्मी गाने वाय दिस कोलावरी डी पर वीडियो रील्स बनाया गया है। अस्पताल प्रबंधक द्वारा मामले की जांच के बाद इसे अनुशासनहीनता मानते हुए स्टाफ नर्सों को हटा दिया है।

आपको बता दें कि उप अधीक्षक डॉ हेमंत शर्मा ने इस मामले पर कहा कि वीडियो सामने आने के बाद यहां कि सिस्टर इंचार्ज ने भी चिट्ठी लिखकर इसकी खबर दी थी। चिकित्सालय प्रबंधन ने इस मामले की जांच के बाद दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स को बर्खास्त कर दिया है।

ऑपरेशन थियेटर में बनाया वीडियो

अस्पताल के प्रबंधक ने बैठक बुलाई, जिसमें सबकी सहमती से फैसला लिया गया कि ऑपरेशन थियेटर एक सेंसेटिव जगह है। BSC नर्सिंग करने के बाद भी अगर जानबूझकर इस तरह का काम किया जाए तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त करना ही उचित है।

End Of Feed