Raigarh में जंगली हाथी का आतंक! खेत पर जा रहे बुजुर्ग की कुचलकर ली जान, परिजनों को मिला मुआवजा

रायगढ़ के खर्रा गांव में एक 80 साल के बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वे एक अन्य ग्रामीण के साथ खेत पर महुआ एकत्रित करने जा रहे थे। तभी रास्ते में हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

Elephant

जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। धरमजयगढ़ के वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि छाल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत धानटिकरा गांव के पास आज सुबह लगभग सवा पांच बजे एक जंगली हाथी ने 80 साल के बुजुर्ग को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जनकराम साहू के रूप में हुई है।

खेत में जाते समय हुआ हमला

जोगावत ने बताया कि खर्रा गांव निवासी जनकराम साहू एक अन्य ग्रामीण जयपाल साहू (42) के साथ खेत में महुआ एकत्र करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि रास्ते में एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि हाथी के अचानक हमले के बाद जयपाल ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन जनक राम वृद्धावस्था के कारण भाग नहीं पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - Rohtas News: मुर्गा उधार न देने से आग-बबूला हुए बदमाश, दुकानदार की सरेआम पीट-पीटकर हत्या

मृतक के परिजनों को 25 हजार का मुआवजा

उन्होंने कहा कि जयपाल ने गांव आकर ग्रामीणों तथा वन विभाग को हादसे की सूचना दी। तब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited