'छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले', चुनावी मैदान में PM मोदी ने कही ये 9 बड़ी बातें

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है कि अब और नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है।

नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप।

Chhattisgarh Chunav News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'परिवर्तन यात्राओं' के समापन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। पिछले तीन महीने में पीएम मोदी की यह तीसरी छत्तीसगढ़ की यात्रा है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मोदी ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर क्या-क्या आरोप लगाए, नीचे पढ़िए।

'रोजगार के नाम पर छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले'

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिलासपुर का आह्वान है, छत्तीसगढ़ का ऐलान है, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। ये जो उत्साह यहां दिख रहा है, ये परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो (और नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे...)। छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आपलोग पूरी तरह तैयार हैं।

हर सपने को साकार करने के लिए मोदी ने किया ये वादा

पीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा की सरकार (चाहे केंद्र में हो या राज्य में) पूरी तरह समर्पित रही है। आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है। दिल्ली से मैं जितनी कोशिश करूं यहां कि कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है। पिछले पांच साल में केंद्र से छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। यहां सड़क हो, रेल हो, बिलजी हो, यहां के विकास के लिए मैंने पैसों की कोई कमी नहीं होने दी और ये बात मैं नहीं, बल्कि यहां के कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री का कहना है। इसलिए यहां भाजपा की सरकार जरूरी है।

End Of Feed