छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस पर पदयात्रा का आयोजन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डॉ. मनसुख मांडविया होंगे मुख्य अतिथि

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जशपुर में एक भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य आदिवासी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना और उनके योगदान को मान्यता देना है।

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के जशपुर में 13 नवंबर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इस पदयात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे। यह आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जो आदिवासी समुदाय के योगदान और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आयोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य आदिवासी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना और उनके योगदान को मान्यता देना है। साथ ही, यह कार्यक्रम आदिवासी समाज को सरकार की योजनाओं से जोड़ने और उनके हित में किए गए कार्यों के प्रति जागरूक करने का एक अवसर भी है।

End Of Feed