छत्तीसगढ़ को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स के शुरू होने से मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं पास में ही मिलेंगी। पहले चरण में ओपीडी और बेसिक सेवाएं शुरू होंगी, और जल्द ही अस्पताल पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा।
पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से दो प्रमुख स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से दो प्रमुख स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) की नींव रखी जाएगी, जो 24 महीनों में तैयार होगा और 90 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। वहीं, बिलासपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 240 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का भी वर्चुअल उद्घाटन होगा।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को राष्ट्रपति ने दी सौगात, महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त जारी की
स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच
छत्तीसगढ़ में स्थापित होने वाला CRIYN राज्य का पहला ऐसा केंद्र होगा, जो प्राकृतिक चिकित्सा और योग के क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण की सुविधाएं देगा। यह संस्थान न केवल राज्य के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगा, बल्कि स्कूलों और युवाओं के बीच भी योग और प्राकृतिक चिकित्सा की जागरूकता फैलाएगा। केंद्र की स्थापना से दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के लोग भी आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स: उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा
बिलासपुर में स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स के शुरू होने से मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं पास में ही मिलेंगी। पहले चरण में ओपीडी और बेसिक सेवाएं शुरू होंगी, और जल्द ही अस्पताल पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा। इससे सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
मेमू-विशेष ट्रेनें डायरेक्ट पहुंचाएंगी महाकुंभ, 8 जोड़ी नई गाड़ियों का हुआ इंतजाम; MP के इन शहरों से करें यात्रा
रांची में बड़ा हादसा, तिरू वॉटर फॉल में तीन युवक डूबे, नई कार खरीदकर पहुंचे थे पिकनिक मनाने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited