बिहार से बढ़ेगा गौरव का संदेश: प्रधानमंत्री करेंगे जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ

सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर रायपुर के साथ-साथ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और उनके वंशजों का सम्मान किया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बिहार के जमुई से जुड़कर जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित इस भव्य राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से पीएम जनमन योजना से जुड़े लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे, जो आदिवासी समुदाय के साथ सरकार के गहरे जुड़ाव का प्रतीक है।

स्वतंत्रता सेनानियों और उनके वंशजों का होगा सम्मान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर रायपुर के साथ-साथ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और उनके वंशजों का सम्मान किया जाएगा, जो आदिवासी समुदाय की गौरवशाली विरासत को सलामी देने जैसा है।

End Of Feed