Raipur Activa Wala MLA:एक बुलावे पर हाजिर होने वाले 'स्कूटी वाला विधायक' ? देखें ये खास अंदाज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बुलावे पर हाजिर होने वाले इस नेता को आखिर क्यों कहा जाता है 'स्कूटी वाला विधायक' ? देखें ये खास खबर...

Chhattisgarh के Raipur में अपने अनोखे अंदाज से जनता की सेवा करने को लेकर प्रसिद्ध कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा (Kuldeep Singh Juneja) के पास न तो दफ्तर है और न ही उनके पीछे चलने वाला कोई काफिला है। Kuldeep Singh Juneja ने रायपुर विधानसभा में लोगों की जिंदगी आसान बनाने को लेकर दवाईयों का लंगर चलाते है, देखिए पूरी खबर..

गौर हो कि कुलदीप सिंह अपने इस खास अंदाज के लिए राज्य ही नहीं बल्कि देश में जाने पहचाने जाते हैं, उनक अपना कोई ऑफिस नहीं है ना उनके साथ कोई काफिला चलता है, सड़कों पर ही वो ऑफिस लगाते हैं और कुर्सी की जगह एक्टिवा की सीट पर ही बैठकर कर आम जनता से मुलाकात करते हैं।

कुलदीप जुनेजा पार्षद से विधायक बने हैं

गौर हो कि कुलदीप जुनेजा पार्षद से विधायक बने हैं और वो कहते हैं कि ऐसा करने से पार्षद का क्षेत्र के हर नागरिक के साथ सीधा संबंध बना रहता है उसी को अब विधायक बनने के बाद भी भूले नहीं हैं, तमाम दिग्गज लोग एक्टिवा वाले विधायक के इस अंदाज के फैन हैं।

End Of Feed