Raipur News: छत्तीसगढ़ पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट, AIIMS रायपुर भेजी गई मरीज की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट का एक मरीज पाया गया है। मरीज को कुछ समय से सर्दी-जुकाम की समस्या थी, जिसके बाद उसके कोराना टेस्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया।

Covid

छत्तीसगढ़ में एक कोरोना मरीज मिला (फोटो साभार - istock)

Raipur News: कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस वायरस की छत्तीसगढ़ में भी एंट्री हो गई है। यहां पर एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज को कुछ समय से सर्दी खांसी हो रही थी, जिसके बाद उसकी जांच कराई गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। मरीज की रिपोर्ट जांच के लिए एम्स रायपुर भेजी गई थी। इस मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया है।

11 राज्यों में नया कोरोना वेरिएंट

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन. 1 के मरीज बीते 5 सप्ताह से देश में पाए जा रहे हैं। अब तक 11 राज्यों में कोराना का ये नया वेरिएंट पहुंच चुका है। जिसमें केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के मरीज शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य भी अब इस वायरस के नए वेरिएंट से अछूता नहीं रहा है। इन राज्यों में बीते एक सप्ताह से जो भी मरीज जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आए हैं, उनके सैंपल में कोरोना का नया वैरियंट मिला है।

136 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश शुक्ला ने बताया कि अब तक 136 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। जिसमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसका नमूना एम्स रायपुर भेजा गया, ताकि कोरोना के वेरिएंट की जांच की जा सके। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की उम्र 49 साल है। कहा जा रहा है कि मरीज विदेश यात्रा से वापस लौटकर आया है और उसे कुछ समय से खांसी-जुकाम की समस्या थी। जिसके बाद जांच में वह पॉजिटिव पाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited