Raipur News: RTI पोर्टल में स्व पंजीयन करने मंत्रालय और विभागाध्यक्ष में दिया गया प्रशिक्षण
Raipur News: प्रशिक्षण में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रथम अपीलीय अधिकारियों को ऑनबोर्ड आवेदन देखना और उसके निराकरण की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी
Raipur News: आरटीआई पोर्टल में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्व पंजीयन करने के विषय पर शुक्रवार को नया रायपुर स्थित मंत्रालय भवन और विभागाध्यक्ष भवन में प्रशिक्षण दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बीजापुर में पूर्व नक्सली की हत्या, चाचा और उसके साथियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट
ये अधिकारी थे शामिल
इस प्रशिक्षण में राज्य सूचना आयोग के सचिव जी आर चुरेन्द, सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव और नोडल अधिकारी मेरी खेस, राज्य सूचना आयोग की अवर सचिव गीता दीवान, अनुभाग अधिकारी अतुल वर्मा, एन आई सी के अशोक मौर्य की टीम ने जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण कार्यशाला में डेमो के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल में स्व पंजीयन की प्रक्रिया, ऑन बोर्डिंग के बाद आवेदनों का निराकरण, अपलोडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
शंका का किया गया समाधान
प्रशिक्षण में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रथम अपीलीय अधिकारियों को ऑनबोर्ड आवेदन देखना और उसके निराकरण की जानकारी दी गई। ऑनलाइन शुल्क की मांग करने की प्रक्रिया बताई गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य सूचना आयोग के सचिव जी आर सुरेंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं राज्य शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में स्व पंजीयन का कार्य दिसंबर माह में पूर्ण करना है। उन्होंने अधिकारियों को सूचना का अधिकार नियमों की जानकारी रखने और इसका क्रियनवन अच्छे से करने के लिए कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited