Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, नौ किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime News: प्रदेश में बढ़ते आपराध को रोकने के लिए पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने इस मामले में एक 19 वर्षीय युवक को 9 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, नौ किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार ( सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)

Crime News In Hindi: छत्तीसगढ़ में बढ़ते मामले को लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामला, नशाखोरी और मारपीट जैसे घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। दरअसल, रायपुर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 किलो से अधिक गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा बेचने की फिराक में था। आरोपी की पहचान विश्राम कुमार यादव (19) निवासी बिहार के रूप में हुई है।

ग्राहक ढूंढ रहा था आरोपी

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। मुखबिर से मिले सूचना के अनुसार पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया। पुलिस ने टीम बनाकर मुखबिर के दिए जानकारी के अनुसार विश्राम कुमार को धर दबोचा। पुलिस ने विश्राम की बैग की तलाशी ली।

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ

पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के बैग से तकरीबन 9 किलो गांजा मिला। पुलिस ने गांजा जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारों की माने तो इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये तक आंकी गई है। हालांकि, पुलिस युवक से पुछताछ कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस अपराध को रोकने के लिए इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है।

End Of Feed