Naxal: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एक इनामी नक्सली समेत 9 माओवादी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक इनामी नक्सली समेत नौ माओवादियों को गिरफ्तार किया है।

Maoist-Naxalite arrested

बीजापुर में माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में इन दिनों सुरक्षाबलों ने कड़ी चौकसी रखते हुए सफल ऑपरेशन किए हैं। शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षा बलों ने एक इनामी नक्सली समेत नौ माओवादियों को गिरफ्तार किया है। एक साथ इतने माओवादियों की गिरफ्तारी से नक्सलियों में हड़कंप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में बासागुड़ा, उसूर और तर्रेम थाना क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई कर सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीआरपीएफ- कोबरा बटालियन ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था जिस दौरान सुरक्षा बलों ने पुसबाका गांव के जंगल से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से उसूर एलओएस के सदस्य राजू ओयाम (29) के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है।

Pune Car Accident Case: नाबालिग आरोपी के पिता को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

घेराबंदी कर पाई सफलता

उन्होंने बताया कि जिले में उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था तथा दल जब टेकमेटला गांव के करीब था तब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों को तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेद्दागेलुर और गोरगुंडा गांव की ओर रवाना किया गया था तथा दल जब पेद्दागेलुर में था तब सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने, बारूदी सुरंग बिछाने, सड़क काटने समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited