छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन छेड़ दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। सोमवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

छत्तीसगढ़ एनकाउंटर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन छेड़ दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। सोमवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। ऐसे में जंगलों में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 19 नक्सली ढेर हो गए। अभी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

कुकर बम बरामद

गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने 'नक्सल विरोधी अभियान' के दौरान मौके से तीन कुकर बम भी बरामद किए हैं। गरियाबंद एसपी ने इसकी पुष्टि की है। बीते दिनों सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। सोमवार से भी मुठभेड़ चल रही थी। इससे पहले सुरक्षाबलों ने 16 जनवरी को चलाए गए तलाशी अभियान में बीजापुर जिले में 12 नक्सलियों को मार गिराया था।

End Of Feed