ये क्या सनी लियोन ले रही है छत्तीसगढ़ में सरकारी सहायता के 1000 रुपये? महतारी वंदन योजना में मिला नाम
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन के नाम से फ्रॉड का मामला सामने आया है। पिछले 10 महीनों से सनी लियोन के नाम से सरकारी सहायता की राशि ली जा रही है।
बस्तर में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन का नाम
छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन के नाम से बैंक खाता खोल दिया गया। जहां तालुर गांव में एक्ट्रेस सनी लियोन महातारी वंदन योजना से लाभान्वित हो रही है। इतना ही नहीं सनी लियोन के पति का नाम पर पोर्नस्टार जॉनी सिंस का नाम लिखा है। इतना ही नहीं पिछले 10 महीने से लगातार हर महीने ₹1000 रुपये भुगतान भी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Lucknow Bank Locker: लखनऊ के बैंक में डकैती, 2 दीवार तोड़ काट डाले 42 लॉकर, लूट डाले लाखों
कलेक्टर ने शुरू की जांच
बस्तर कलेक्टर हरीश एस. ने बताया कि हमें आज सुबह इसकी जानकारी मिली है। जिसके बाद तत्काल खाते को होल्ड करवा दिया गया। तालुर के एक युवक ने यह पूरा स्कैम किया है। उसकी पहचान कर ली गई है। इस मामले के संबंध में FIR दर्ज करवा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि, जितने भी पैसे उस खाते में डले हैं उसे एक दिन के अंदर ही रिकवर करवा लिया जाएगा। तालुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी जांच की जाएगी। इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने साधा निशाना
पोर्नस्टार का नाम महतारी वंदन की सूची में शामिल होने पर कहा कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है, ऐसे मामलों में भाजपा के नेता इन्वॉल्व हैं। मामले की जांच की जाएगी तो एक बड़ा घोटाला निकलकर सामने आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited