Bilaspur News: तेज रफ्तार कार ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी, जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, हिरासत में तीन लोग
Bilaspur News: बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में एक संदिग्ध कार ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ते हुए जवानों को गाड़ी के कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रक लगाकर कार को जब्त किया और कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
तेज रफ्तार कार ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के रतनपुर इलाके में एक संदिग्ध तेज रफ्तार कार पुलिस नाकाबंदी तोड़ते हुए आगे बढ़ी और आसपास खड़े हुए जवानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बाल-बाल बचे। घटना के बाद पुलिस ने अफगानिस्तान के तीन नागरिकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कोनी पुलिस ने ट्रक लगाकर कार को पकड़ा और कार में सवार तीनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पासिंग कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी एन.के. चौहान ने बताया कि उन्हें एक संदिग्ध गाड़ी की सूचना मिली थी। इस जानकारी के आधार पर दो स्थानों पर नाकाबंदी करके गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। करीब 2 बजे करीब एक गाड़ियों को आते हुए देखा गया। सड़क पर लगे बैरियर के साइड से तेज रफ्तार में निकलने की कोशिश करते हुए गाड़ी नाकाबंदी तोड़ते हुए आगे बढ़ी और साइड में खड़े हुए कॉन्स्टेबल को कुचलने की कोशिश की और हाईवे की तरफ भागने लगे। इस घटना में कांस्टेबल ने कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को रोकने के लिए कोनी पुलिस ने ट्रक लगाया और कार चालक को रोका। अधिकारी ने आगे बताया कि कार चालक नशे में था और कार दिल्ली की थी। पुलिस ने कार में सवार तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गई महिला के खिलाफ दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित थाने में 420 का मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों ड्राई फ्रूट्स का व्यापार करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited