Bilaspur News: तेज रफ्तार कार ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी, जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, हिरासत में तीन लोग

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में एक संदिग्ध कार ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ते हुए जवानों को गाड़ी के कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रक लगाकर कार को जब्त किया और कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

तेज रफ्तार कार ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के रतनपुर इलाके में एक संदिग्ध तेज रफ्तार कार पुलिस नाकाबंदी तोड़ते हुए आगे बढ़ी और आसपास खड़े हुए जवानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बाल-बाल बचे। घटना के बाद पुलिस ने अफगानिस्तान के तीन नागरिकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कोनी पुलिस ने ट्रक लगाकर कार को पकड़ा और कार में सवार तीनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पासिंग कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी एन.के. चौहान ने बताया कि उन्हें एक संदिग्ध गाड़ी की सूचना मिली थी। इस जानकारी के आधार पर दो स्थानों पर नाकाबंदी करके गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। करीब 2 बजे करीब एक गाड़ियों को आते हुए देखा गया। सड़क पर लगे बैरियर के साइड से तेज रफ्तार में निकलने की कोशिश करते हुए गाड़ी नाकाबंदी तोड़ते हुए आगे बढ़ी और साइड में खड़े हुए कॉन्स्टेबल को कुचलने की कोशिश की और हाईवे की तरफ भागने लगे। इस घटना में कांस्टेबल ने कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को रोकने के लिए कोनी पुलिस ने ट्रक लगाया और कार चालक को रोका। अधिकारी ने आगे बताया कि कार चालक नशे में था और कार दिल्ली की थी। पुलिस ने कार में सवार तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गई महिला के खिलाफ दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित थाने में 420 का मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों ड्राई फ्रूट्स का व्यापार करते हैं।

End Of Feed