रायपुर में चाय बनाने वाले ने किया खेल, मुनाफे का झांसा देकर 100 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में चाय बनाने वाले एक व्यक्ति ने 400 लोगों को शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 100 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

रायपुर में चाय बनाने वाले ने किया खेल, मुनाफे का झांसा देकर 100 करोड़ की ठगी

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक चाय बेचने वाले ने करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 400 लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ ठगी का शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगे करोड़ों रुपये

पुलिस ने आरोपी चाय वाले की पहचान भुवनेश्वर साहू के रूप में की है। बताया जा रहा है कि ठग ने खुद को शेयर बाजार का बड़ा खिलाड़ी बताते हुए सैकड़ों लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उसके जरिए शेयर ट्रेडिंग करके दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं। ठग ने शुरुआत में लोगों को छोटे-छोटे मुनाफे दिलवाए ताकि वह लोगों का विश्वास प्राप्त कर सके। एक बार जब लोगों ने उस पर भरोसा किया तो धीरे-धीरे उनसे लाखों रुपये का निवेश करवाया और झांसा देकर 100 करोड़ की लूट को अंजाम दिया।

ठगी का अहसास होने पर मामला दर्ज

एक व्यक्ति ने भरोसा करते भुवनेश्वर के बताए बैंक खाते में 7 लाख रुपये जमा करवाए थे। उसके बाद मुनाफे के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जब पीड़ित ने भुवनेश्वर को फोन किया तो उसका फोन बंद आया। कई बार फोन करने पर भी फोन बंद ही रहा। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। तब जाकर पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की। पुलिस ने भुवनेश्वर साहू की लोकेशन ट्रैक की और उसे गिरफ्तार किया।

End Of Feed