Bijapur News: बीजापुर में होली के दिन पसरा मातम, धारदार हथियार से तीन ग्रामीणों की हत्या

नक्सल प्रभावित बीजापुर में होली के दिन तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गांव में मातम पसर गया है। पुलिस हत्या के पीछे का कारण पता लगाने में जुटी है।

crime scene

बीजापुर में ग्रामीणों की हत्या।

तस्वीर साभार : भाषा

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसबका गांव के करीब अज्ञात लोगों ने तीन ग्रामीणों चन्द्रीया मोडियामी, अशोक भंडारी और कारम रमेश की हत्या कर दी है।

गांव लौटते वक्त हुआ हमला

पुलिस ने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि ग्रामीणों पर हमला किसने किया है। उन्होंने कहा कि आज शाम करीब पांच बजे होली खेलने के बाद जब तीनों ग्रामीण बासागुड़ा से पुसबका गांव के रास्ते पर थे तब पुसबका गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया।

हमले में दो लोगों की मौके पर मौत

इस हमले में दो लोगों मोडियामी और भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई तथा रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में दोनों शवों और घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना के कारणों और हमलावरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited