छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, मौके पर छह लोगों की मौत; सात की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई।

सांकेतिक फोटो।

Balod Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उल्टी दिशा से आ रही एक एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एसयूवी में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए।

घायलों के अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे में घायल हुए 7 लोगों को तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर है। इस भीषण हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

आरोपी ट्रक चालक फरार

इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

End Of Feed