छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 2 आईईडी ब्लास्ट: एक ग्रामीण की मौत; 3 घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में हुए धमाके की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
(सांकेतिक फोटो)
नारायणपुर: जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में हुए धमाके की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने यहां बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में दबाव की वजह से आईईडी में हुए धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जानकारी को सत्यापित किया जा रहा है।
रोड पर लगाए गए आईईडी
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शुभम पोडियम (20) ने ओरछा क्षेत्र के ही आदेर-इटुल रोड पर लगाए गए आईईडी पर गलती से पैर रख दिया जिससे हुए धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पोडियम को पहले ओरछा के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए नारायणपुर ले जाया गया। नक्सली अक्सर बस्तर क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और जंगल में कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं। बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर सहित सात जिले आते हैं।
पुलिस ने कहा कि पहले भी आम लोग नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी बारूदी सुरंगों के चपेट में आए हैं। छह जनवरी को राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी में धमाका किया गया था जिसकी चपेट में पुलिस का एक वाहन आ गया था और उसमें सवार आठ पुलिसकर्मी और वाहन का चालक मारा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नहीं भटकेंगे झारखंडवासी, यहां बनने जा रहा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
'थूककर तंदूर में रोटी सेंकता था कारिगर', VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने दबोचा
MP में दिल दहलाने वाली वारदात, फ्रिज में मिली महिला की डेडबॉडी; बदबू आने पर...
दिल्ली से बिहार तक ठंड का कहर, शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
Agra: You Tube से सीखते थे नकली नोट छापने का तरीका, 10 रुपये के स्टांप से बना दिए 500-500 के नोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited