अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने रविवार को यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने राज्य में रक्षा, लॉजिस्टिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
अमेरिकी राजदूत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात की
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की मेहमाननवाजी और समृद्ध संस्कृति की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के विजन को सराहा और कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में अधिशेष राज्य है और यहां ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।
चाय और गुड़ के रसगुल्लों का लिया आनंद
गार्सेटी ने बस्तर घूमने की इच्छा जताई और मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किए गए हर्बल उत्पादों और बेलमेटल नंदी की प्रशंसा की। चाय और गुड़ के रसगुल्लों का आनंद लेते हुए उन्होंने कहा, “आई लव चाय।” उन्होंने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, आईटी, और रक्षा क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा देने का वादा किया और मुख्यमंत्री को 2028 ओलंपिक में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
किन मुद्दों पर हुई चर्चा
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और अमेरिकी राजदूत ने बैठक के दौरान राज्य में निवेश को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक पहलुओं और आर्थिक संभावनाओं पर गहन चर्चा की। बयान के अनुसार, “साय ने उन्हें राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों और नई औद्योगिक नीति के लागू होने से निवेशकों के लिए बने अनुकूल माहौल के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ वैश्विक निवेशकों के लिए खुला है और हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है।”
निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे
बयान में शीर्ष राजनयिक के हवाले से कहा गया कि हम छत्तीसगढ़ में विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। राज्य वैश्विक निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य बन सकता है। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने गार्सेटी को छत्तीसगढ़ के विकास के दृष्टिकोण और उसके समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। छत्तीसगढ़ कई दुर्लभ धातुओं सहित खनिज संपदा के प्रचुर भंडार वाला एक अग्रणी राज्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited