अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने रविवार को यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने राज्य में रक्षा, लॉजिस्टिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

अमेरिकी राजदूत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की मेहमाननवाजी और समृद्ध संस्कृति की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के विजन को सराहा और कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में अधिशेष राज्य है और यहां ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

चाय और गुड़ के रसगुल्लों का लिया आनंद

गार्सेटी ने बस्तर घूमने की इच्छा जताई और मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किए गए हर्बल उत्पादों और बेलमेटल नंदी की प्रशंसा की। चाय और गुड़ के रसगुल्लों का आनंद लेते हुए उन्होंने कहा, “आई लव चाय।” उन्होंने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, आईटी, और रक्षा क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा देने का वादा किया और मुख्यमंत्री को 2028 ओलंपिक में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

End Of Feed