Raipur: मरीन ड्राइव पर वाकेथॉन का आयोजन, मतदाताओं को किया गया जागरूक

Chhattisgarh Walkathon 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर रायपुर के मरीन ड्राइव पर वाकेथॉन 2023 का आयोजन किया गया। इस अभियान के जरिए मतदाताओं जागरूक किया गया। वाकेथॉन 2023 का स्लोगन है- दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर.. इसके जरिए आगामी चुनाव में मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई।

वोटर्स को जागरूक करने के लिए वाकेथॉन का आयोजन।

Raipur News: राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आज मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथॉन का आयोजन किया गया। वाकेथॉन के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने प्रेरित किया गया।

संबंधित खबरें

वोटर्स को जागरूक करने के लिए वाकेथॉन का आयोजन

संबंधित खबरें

दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर का उद्देश्य लेकर आयोजित हो रही इस वाकेथॉन में शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह वाकेथॉन सुबह तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से शुरू हुई। मरीन ड्राइव से शुरू हो घड़ीचौक-कलेक्टोरेट होकर वाकेथॉन वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई।

संबंधित खबरें
End Of Feed