Raipur-Visakhapatnam Expressway का बस इतना काम बाकी, सुहाने सफर के लिए हो जाएं तैयार

Raipur-Visakhapatnam Expressway: रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की दूरी काफी कम हो जाएगी। छह लेन का ये एक्सप्रेसवे तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेगा।

सांकेतिक फोटो।

Raipur-Visakhapatnam Expressway: देश में तेज गति से एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण हो रहा है और इसी क्रम में बन रहे रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से रायपुर से विशाखापट्टनम जाना काफी आसान हो जाएगा। दोनों शहरों की दूरी कम करने के लिए बन रहे ये एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जंगली जानवरों को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचे।

कनेक्टिविटी और पर्यटन पर जोर

बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 2014 में रायपुर से विशाखापट्टनम तक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई थी, जिससे मध्य भारत में कनेक्टिविटी, पर्यटन, विकास और आर्थिक विकास में अभूतपूर्व सुधार होगा। इस प्रोजेक्ट को मोदी सरकार ने 2017 में स्वीकृति प्रदान की थी।

तीन राज्यों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

रायपुर-विशाापट्टनम एक्सप्रेसवे छह लेन का एक्सप्रेसवे है और इसकी लंबाई 464 किलोमीटर की होगी। ये एक्सप्रेसवे तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश को जोड़ेगा। रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना फेज- 1 के तहत स्वीकृत इकोनॉमिक कॉरिडोर है। इसका छत्तीसगढ़ में 124 किमी, ओडिशा में 240 किमी और आंध्र प्रदेश में 100 किमी हिस्सा पड़ता है।
End Of Feed