Rajasthan Accident: दौसा में पुल की रेलिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 लोगों की मौत

राजस्थान के दौसा में हरिद्वार से जयपुर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। नेशनल हाईवे-21 पर जा रही बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और रेलिंग तोड़ती हुई सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है और 27 लोग घायल हुए हैं।

Rajasthan Accident

दौसा में बस एक्सीडेंट (फोटो साभार -ANI)

Bus Accident: राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक बस पुल की रेलिंग को तोड़कर रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिसमें से 5 मरीजों की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। बस के रेलवे ट्रेक पर गिरने से यहां ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है। इस घटना के बाद मौके पर डीएम और कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

ढाई घंटे बंद रहा रेलवे ट्रैक

यह घटना रविवार रात सवा दो बजे के करीब की है। जहां नेशनल हाईवे-21 पर हरिद्वार से जयपुर की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग को तोड़ती हुई सीधा रेल के ट्रैक पर जा गिरी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। रेलवे कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना मिलने पर जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग की अप-डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही तुरंत बंद कराई गई। इस हादसे से दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक ढाई घंटे तक बंद रहा।

घटनास्थल पर पहुंचे जिले के आला अधिकारी

इस हादसे की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में दौसा डीएम कमर चौधरी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान रेलवे के अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली, सदर, जीआरपी, आरपीएफ समेत कई थानों की पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा। इतनी बड़ी संख्या में घायलों को देख अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में हड़कंप मच गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित किया और 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। जिनमें से पांच को जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अनुसार राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद हादसे की जांच शुरू की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited