Karauli की ये हवेली, गर्मियों में भी रहती है कूल- कूल; जानें क्या है वजह और खासियत

राजस्थान के करौली में बहरदा गांव में जो आग उगलती गर्मी भी बिना किसी ऐसी और पंखा के एसी जैसी ठंडी रहती है। वहीं इसकी सुंदरता देखने लायक है। यहां एंट्री करते ही आपको सुकून का एहसास होता है।

राजस्थान की हवेली

Karauli: आपने आज तक कई हवेलियों के बारे में सुना होगा। वहां घूमने भी गए होंगे। लेकिन, क्या आपने राजस्थान के एक ऐसी हवेली के बारे में सुना है, जो गर्मियों में एसी जितनी ठंडी रहती है। जी हां, राजस्थान के करौली में गांव की हवेली ऐसी है, जो गर्मी के मौसम में भी बिना किसी पंखा और कूलर ठंडी रहती है। आज के समय में शायद कहीं ऐसी जगह हो, जहां लोग बिना पंखा और कूलर के रहते होंगे। लेकिन, यहां ऐसा है। इस जगह पर आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर वाले जगह पर आ गए हैं। आपको जानकर हैरानी हो रही होगी, मगर ये सच है। यह जगह भीषण गर्मी में भी एसी जितनी ठंडी रहती है, वो भी बिना किसी पंखा के एसी तो दूर की बात है। इस हवेली में आकर आपको सुकून का एहसास होगा।

राजस्थान बहरदा गांव की हवेली

आपको बता दें कि यह हवेली सैकड़ों साल पुरानी है। यह राजस्थान बहरदा गांव में है, जो बिल्कुल एसी की तरह ठंडी रहती है। अब आप सोच रहे होंगे यहां ऐसा क्या खास है, जो AC की तरह इस हवेली को ठंडा रखता है, तो आपको बता दें कि इसकी वजह है इस हवेली की बनावट। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह गर्मी में ठंडी रहती है।

End Of Feed