KOTA: नीट रिजल्ट के बाद छात्रा ने 9वीं मंजिल से लगाई छलांग, आत्महत्या से सदमे में परिवार

कोटा में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीज 18 साल की एक छात्रा ने नीट रिजल्ट आने के अगले दिन ही बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, परिवार वालों ने उसे तुरंत अस्तपताल में भर्ती कराया लेकिन, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई-

कोटा में छात्रा ने 9वीं मजिल से कूदकर की आत्महत्या

KOTA: राजस्थान के कोटा में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा ने नीट रिजल्ट आने के अगले दिन ही आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी, जिसके अनुसार 18 साल की बागीशा तिवारी कोटा में एक इमारत के 5वीं मंजिल पर रहती थी। जहां उसने 9वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, परिवार वालों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार छात्रा को आत्महत्या करते देख एक महिला ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह असफल रही।
9वीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग
पुलिस के अनुसार कोट नीट के रिजल्ट घोषित होने के एक दिन बाद ही 18 वर्षीय एक बगीशा ने एक इमारत की नौवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बागीशा तिवारी के रूप में हुई है। वह यहां अपनी मां और भाई के साथ इमारत की पांचवीं मंजिल पर रहती थी। पुलिस ने बताया कि गिरने के बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
End Of Feed