Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ शहरों में तापमान माइनस में तो कुछ में खिली धूप, यहां देखें अपने शहर का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कहीं कड़ाके की ठंड तो कहीं खिली रही धूप। राज्य में एक साथ दो मौसम देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है।

Rajasthan Weather Forecast Severe Cold in Mount Abu Temperature Reached in minus degree

राजस्थान में मौसम का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रही है। जहां कुछ शहरों में धूप से लोगों को राहत मिल रही है तो वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर ने कोहराम मचा रखा है। पिछले कई दिनों से राजस्थान के तापमान की यही स्थिति बनी हुई है। इस राज्य में जिस प्रकार एक तरफ पहाड़ और एक तरफ रेगिस्तान का नजारा देखने को मिलता है, ठीक उसी प्रकार से यहां आपको दो मौसम भी देखने को मिलेंगे। एक तरफ खिली-खिली धूप है तो दूसरी तरफ तापमान माइनस में है।

बता दें कि माउंट आबू में तापमान माइन 3 डिग्री का है वहीं पिंक सिटी कहलाने वाले शहर जयपुर में धूप खिली है और यहां का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 23,4 डिग्री है। हालांकि शाम के समय जयपुर में ठंडी हवाएं चलती रही है। आइए आपको बताएं किन शहरों में तापमान माइनस में है या सबसे कम है।

माइनस में पहुंचा इन शहरों का तापमान

राजस्थान के कई शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया है। यहां सबसे कम तापमान माइनस 3 डिग्री राजस्थान से माउंट आबू में दर्ज किया गया है। वहीं फतेहपुर में 1.5 डिग्री, जोबनेर में माइन 1 डिग्री और सीकर में माइन 0.5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। यहां के लोग ठंड से कांपते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें अपने शहर का हाल

शहर का नामन्यूनतम तापमान
चूरू 1 डिग्री सेल्सियस
पिलानी 2.2 डिग्री सेल्सियस
अलवर 2.2 डिग्री सेल्सियस
करौली 2.7 डिग्री सेल्सियस
संगरिया हनुमानगढ़3.7 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा 3.7 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर 4.3 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली 4.5 डिग्री सेल्सियस
जवाई बांध पाली 5.2 डिग्री सेल्सियस
जयपुर 5.2 डिग्री सेल्सियस
सिरोही 5.6 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर 5.8 डिग्री सेल्सियस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited