राजस्थान में मॉनसून एक्टिव, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार; जानें मौसम का IMD अपडेट

Rajasthan: राजस्थान में मॉनसून की दस्तक के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी जयपुर, उदयपुर, टोंक और कोटा में बारिश दर्ज की गई। आज मंगलवार को भी यहां कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में मौसम का दौर जारी है। कल 8 जुलाई सोमवार को भी यहां जयपुर, उदयपुर और कोटा समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। वहीं आज मंगलवार को मौसम विभाग ने कई जिलों पर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज यहां 4 जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है। जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग के अनुसार कल से राजस्थान में अगले तीन दिनों तक बारिश कि रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है। विभाग के अनुसार आज राजस्थान के जयपुर में आज बारिश होने के आसार हैं। आज भी यहां कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज 9 जुलाई मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जिसे लेकर करीब 22 जिलों में यलो अलर्ट लगा दिया गया है। यहां आज जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, कोटा, सीकर और उदयपुर सहित 22 जगहों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही राजस्थान के कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

End Of Feed