Rajasthan Weather Today: कहीं बारिश तो कहीं धूल भरी आंधी, जयपुर-बीकानेर में बरसेंगे मेघ, जानें कब आएगा राजस्थान में मानसून
Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में कब आएगा मानसून
Rajasthan Weather Today: उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों की तरह राजस्थान में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। यहां भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश के बाद यहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है तो वहीं पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी और कुछ क्षेत्रों में आंधी बारिश की संभावना है। आंधी-बारिश के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल-
राजस्थान में आंधी-बारिश की संभावना (Rain in Rajasthan
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के राजधानी जयपुर सहित अलवर, बज्जू, बांसवाड़ा, बारीसाद्र, बारमेर, बेगूं, भिवाड़ी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चिड़ावा, बीकानेर, छाबड़ा, चूरू, फतेहपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, निंबाहेड़ा और पलसाना में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में बारिश और पूर्वी राजस्थान में आंधी की संभावना जताई है। भीषण गर्मी के कहर से तड़प रहे लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। इस दौरान इन जिलों के तापमान में भी कमी आएगी। बारिश से लोगों को कुछ समय की राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में आज आंधी-बारिश की संभावना, दो दिन की मौज के बाद फिर बरसेगी आग, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान में लू (Rajasthan in Heatwave)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के लोगों को अगले 5 दिन तक लू से राहत रहेगी। यानी पांच दिन तक राजस्थान में लू नहीं चलेगी। लू से परेशान लोग राहत की सांस ले सकते हैं। इस बीच शहर का तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।
कब आएगा राजस्थान में मानसून
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान में मानसून 25 से 6 जुलाई के बीच आ सकता है। तेजी से आगे बढ़ रहे मानसून के समय से पहले पहुंचने की भी संभावना है। इस बीच राज्य में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Breaking News: दिल्ली के चार स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड तैनात
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
Weather Today: Delhi-NCR में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, कोल्ड वेव से गिरेगा तापमान; कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
Bihar Weather Report: बिहार में शीतलहर का अलर्ट, अगले दो दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें ताजा अपडेट
UP Weather Today: यूपी में सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, 40 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited