राजीव कुमार फिर से बने बंगाल के DGP, लोकसभा चुनाव के समय हुआ था ट्रांसफर

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राजीव कुमार को फिर से पश्चिम बंगाल का डीजीपी नियुक्त किया गया है। लोकसभा चुनाव के वक्त उनका ट्रांसफर किया गया था। अब फिर से उन्हें पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

Rajeev Kumar bengal dgp

फाइल फोटो।

West Bengal DGP: राजीव कुमार को सोमवार को पश्चिम बंगाल का डीजीपी नियुक्त किया गया है। वर्तमान डीजीपी संजय मुखर्जी को डीजी फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के पद पर स्थानांतरित किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने राजीव कुमार को डीजीपी पद से हटा दिया था, लेकिन अब ममता सरकार ने फिर से उन्हें पुलिस महानिदेशक बनाया है।

वर्तमान डीजीपी का हुआ ट्रांसफर

बता दें कि लोकसभा चुनाव और उपचुनाव खत्म होते ही उनकी वापसी हुई है और उनके जगह पर डीजीपी बने संजय मुखर्जी को फायर एंड इमरजेंसी विभाग में भेज दिया गया है। उन्हें वहां डीजी का प्रभार दिया गया है।

पिछले साल बने थे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक

राजीव कुमार को पिछले साल दिसंबर में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्हें इस साल लोकसभा चुनाव से पहले भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के आदेश के बाद पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय मुखर्जी को डीजीपी नियुक्त किया गया था।

चुनाव के बाद फिर से वापसी

अब जबकि लोकसभा चुनाव और चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव खत्म हो गए हैं और आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो गई है, ऐसे में राजीव कुमार को शीर्ष पुलिस पद पर बहाल कर दिया गया। उधर, संजय मुखर्जी अपने महानिदेशक, अग्निशमन सेवा पद पर वापस चले गए हैं।

कब विवादों में आया था नाम?

राजीव कुमार का नाम तब विवादों में आया था, जब सीबीआई ने उन पर करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड मामले में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। राज्य के विपक्षी नेताओं ने अक्सर उन पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है।
फरवरी 2019 में, सीबीआई ने राजीव कुमार के आवास पर छापेमारी की कोशिश की थी। तब वे कोलकाता पुलिस के आयुक्त थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं। 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले, कुमार को चुनाव आयोग ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया था। हालांकि, उस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें फिर से उस कुर्सी पर बहाल कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited